Jamshedpur : बागबेड़ा में हैंडपंप की 500 डेड बोरिंग को वाटर हार्वेस्टिंग पिट में बदलने की कवायद शुरू हो गई है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने यह काम करने का बीड़ा उठाया है। समिति ने अभी हैंडपंप की तीन बोरिंग को वाटर हावेस्टिंग पिट में बदल दिया है। अभी हैंडपंप की जिन बोरिंग में वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाया गया है वह बागबेड़ा के शाखा मैदान, कुंवर सिंह मैदान और बजरंगी खेल मैदान में हैं। इन बोरिंग से बरसात का पानी भूगर्भ में जाने लगा है। समिति ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और प्रशासन को पत्र लिखा है कि वह समिति का इस काम में सहयोग करें या फिर अलग से अभियान चला कर सभी 500 डेड बोरिंग को वाटर हार्वेस्टिंग पिट में बदल दें ताकि, बागबेड़ा का भूगर्भ जल स्तर ऊपर उठ सके।
Jamshedpur News : गर्मी में 600 फीट से नीचे चला गया था पानी
इस बार गर्मी में बागबेड़ा का भूगर्भ जल स्तर अभी 600 फीट के नीचे चला गया है। यहां पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जितने भी हैंडपंप लगाए हैं उनकी बोरिंग 400 फीट से कम है। इस वजह से बागबेड़ा के सभी हैंडपंप जवाब दे चुके हैं। गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था। वह पानी नहीं उगल रहे हैं। बागबेड़ा महानगर विकास समिति का कहना है कि अगर इन सभी डेड हो चुकी बोरिंग में वाटर हार्वेस्टिंग पिट बना दिया जाए तो बोरिंग का अच्छा इस्तेमाल हो सकेगा। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा का कहना है कि वह लोग अब अपनी क्षमता के अनुसार लगातार डेड बोरिंग को वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाएंगे। अगर, प्रशासन इस काम में सहयोग करेगा तो अभियान में तेजी आएगी जिसका लाभ बागबेड़ा के भूगर्भ जल स्तर को मिलेगा।
Jamshedpur News : लगातार नीचे सरक रहा है बागबेड़ा का जल स्तर
बागबेड़ा का भूगर्भ जल स्तर लगातार नीचे सरक रहा है। कभी यहां 250 फीट पर पानी था। मगर इस साल यह भूगर्भ जल स्तर काफी नीचे चला गया है। सरकार ने भूगर्भ जल स्तर के मामले में बागबेड़ा को काली सूची में डाल दिया है। इसके बाद भी अब तक इलाके का भूगर्भ जल स्तर ऊंचा उठाने और स्थिति को संभालने के कोई खास प्रयास नहीं किए गए हैं।
जलापूर्ति योजना भी नहीं हो पाई पूरी
बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना भी अब तक पूरी नहीं हो पाई है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इलाके के लोगों से कहा था कि इस साल जून में यह वाटर प्लांट पानी उगलने लगेगा। मगर, ऐसा नहीं हो सका। अभी भी इस वाटर प्लांट में काफी काम बाकी है। जलापूर्ति योजना पूरी हो जाने के बाद बागबेड़ा का जल संकट दूर हो जाएगा।
Read also Jamshedpur News : मानगो में हिंसक हुए आवारा कुत्ते, सब्जी विक्रेता पर हमला कर किया जख्मी