Jamshedpur News : जमशेदपुर (झारखंड) के बिरसानगर जोन नंबर तीन स्थित हनुमान मंदिर एक बार फिर चोरी की वारदात का शिकार हुआ है। मंगलवार रात करीब 11 बजे एक अज्ञात चोर मंदिर में घुसा और पूजा में इस्तेमाल होने वाले पीतल के बर्तन चोरी कर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
चोरी गए बर्तनों की अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपये बताई जा रही है। मंदिर के सेवक राजेंद्र गोराई ने बताया कि मंगलवार को मंदिर में पूजा का आयोजन हुआ था, और पूजा के बाद बर्तन बाहर रखे गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोर ने वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है चोरी
राजेंद्र गोराई ने बताया कि इस मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी है। कुछ सप्ताह पहले चोरों ने दानपेटी तोड़कर उसमें रखे करीब आठ हजार रुपये चुरा लिए थे। तब भी पुलिस को सूचना दी गई थी, मगर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में रोष है।
Jamshedpur News : मंदिर के सामने अड्डेबाजी बना समस्या
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मंदिर के सामने वाली गली में नशे में धुत युवक अक्सर अड्डेबाजी करते हैं। लोगों को शक है कि इस चोरी के पीछे भी इन्हीं युवकों का हाथ हो सकता है। निवासियों ने पुलिस से मांग की है कि इस गली में हो रही अड्डेबाजी पर रोक लगाई जाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।