Jamshedpur News: डिमना रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने वाहन पार्क करने को लेकर हुए विवाद में ब्लिंकिट के डिलीवरी ब्वाय रवि महतो के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। रवि महतो मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच के रहने वाले हैं और ब्लिंकिट में बतौर डिलीवरी एजेंट काम करते हैं। बताते है कि रवि महतो विशाल मेगा मार्ट बिल्डिंग में एक ऑर्डर की डिलीवरी के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मार्ट के सामने अपनी बाइक खड़ी की और पांचवीं मंजिल पर डिलीवरी देने चले गए।
रवि महतो ने बताया कि डिलीवरी के बाद जब वे लिफ्ट से नीचे लौटे तो देखा कि विशाल मेगा मार्ट का मैनेजर और उसके कुछ कर्मचारी उनकी गाड़ी की हवा निकाल रहे हैं।रवि ने जब इस पर आपत्ति जताई तो मैनेजर और स्टाफ भड़क गए और आरोप है कि रवि की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट में रवि गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ित रवि महतो इसके बाद उलीडीह थाना पहुंचे, लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई।रवि का आरोप है कि मार्ट मैनेजर की ओर से केस दर्ज नहीं कराने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसके कारण पुलिस कार्रवाई से बचती रही।
तब रवि ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी। विकास सिंह ने उलीडीह थाना प्रभारी को फोन पर मामले की जानकारी दी और मार्ट परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।विकास सिंह का कहना है कि घटना से जुड़ा वीडियो मिलने पर यह साफ हो सकता है कि वास्तव में उस वक्त क्या हुआ था। फिलहाल रवि को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले में कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।