Home » Jamshedpur News: घाघीडीह सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन पर बहनों ने सलाखों के पीछे भाईयों को बांधी राखी

Jamshedpur News: घाघीडीह सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन पर बहनों ने सलाखों के पीछे भाईयों को बांधी राखी

प्रवेश से पहले महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी कड़ी तलाशी ली और केवल राखी, मिठाई व पूजा सामग्री ही अंदर ले जाने दी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: झारखंड के घाघीडीह सेंट्रल जेल में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व भावुक माहौल में मनाया गया। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का यह त्योहार यहां भी उमंग के साथ मनाया गया, लेकिन बीच में थीं सलाखें और आंखों की नमी। बहनों ने अपने बंदी भाईयों की कलाई पर राखी बांधी, तिलक किया और मिठाई खिलाई।इस खास मौके पर जेल प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए थे।

बहनों को पांच-पांच के समूह में जेल में प्रवेश की अनुमति दी गई। प्रवेश से पहले महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी कड़ी तलाशी ली और केवल राखी, मिठाई व पूजा सामग्री ही अंदर ले जाने दी। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अतिरिक्त सामान पर सख्त पाबंदी रही।जेल के दोनों ओर भावनाओं का सैलाब था—गेट के इस पार खड़ी बहनें और उस पार खड़े भाई। कहीं मुस्कुराहटें थीं तो कहीं आंखों में आंसू।

बहनों ने भगवान से दुआ की कि अगले साल वे अपने भाइयों को घर पर राखी बांध सकें, न कि जेल की सलाखों के पार से। कई ने उम्मीद जताई कि उनके भाई जल्द रिहा होकर नई शुरुआत करेंगे। जेल अधीक्षक ने कहा कि ऐसे पर्व कैदियों को परिवार और रिश्तों के महत्व का एहसास कराते हैं और उन्हें सकारात्मक बदलाव की ओर प्रेरित करते हैं।

Related Articles

Leave a Comment