Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में नाबालिग को तीन घंटे तक बनाया बंधक, परिजनों से मारपीट कर लूट लिए जेवर

Jamshedpur News : जमशेदपुर में नाबालिग को तीन घंटे तक बनाया बंधक, परिजनों से मारपीट कर लूट लिए जेवर

by Mujtaba Haider Rizvi
गोलमुरी में मारपीट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित केबुल बस्ती में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 26 जून को दिन के लगभग दो बजे एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान जब लड़की के परिजन उसे छुड़ाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके जेवरात भी छीन लिए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद गोलमुरी पुलिस तत्काल हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों रोहित गुप्ता और रॉकी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी पंकज गुप्ता और गुड़ी देवी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से शोभा देवी ने

गोलमुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Jamshedpur News : लंबे समय से है दोनों पक्षों में तनाव

उनका आरोप है कि आरोपी पड़ोसी लंबे समय से विवाद को लेकर तनाव बना रहे थे और उसी के चलते यह गंभीर घटना घटी। नाबालिग लड़की के साथ हुई इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पुष्टि की है कि पुरानी रंजिश के कारण यह झगड़ा हुआ है, लेकिन नाबालिग को बंधक बनाना गंभीर अपराध है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और मेडिकल जांच की प्रक्रिया जारी है।

Read also Delhi Fire : दिल्ली में दो स्थानों पर भीषण आग, लाखों का नुकसान, कोई हताहत नहीं

Related Articles