Jamshedpur (Jharkhand) : जुगसलाई के एमई स्कूल रोड स्थित संकल्प रेजीडेंसी में शुक्रवार को धार्मिक आस्था और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला, जब पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार और पवित्र वातावरण में हनुमान जी का प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव भव्य रूप से मनाया गया।
वैदिक परंपराओं के साथ संपन्न हुआ पूजनोत्सव
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार से हुई, मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी शिवजी सिंह (गुड्डू सिंह) ने सप्तनिक पूजा-अर्चना कर विधिवत अनुष्ठान सम्पन्न किया। पूजा पंडित श्रवण शर्मा एवं अन्य वेद-पाठी ब्राह्मणों द्वारा पूरी श्रद्धा व विधिपूर्वक कराई गई।

समाज की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं
पूजन के दौरान संकल्प रेजीडेंसी सोसाइटी और सिंह परिवार की ओर से सकल समाज की सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की गई।
जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों की रही भागीदारी
इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सभी ने हनुमान जी के चरणों में शीष नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने स्वजनों की कुशलता व लोकमंगल की कामना की।
पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ समापन
समारोह की पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
पूरा आयोजन अनुशासित, आध्यात्मिक और भक्ति भाव से परिपूर्ण रहा।
आयोजन में इनकी रही सक्रिय भूमिका
इस भव्य धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में संकल्प रेजीडेंसी परिवार एवं सिंह परिवार के सभी सदस्यों की विशेष भूमिका रही। सभी ने आयोजन को साकार रूप देने में सहयोग किया और श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।
Read Also: RANCHI NEWS: हजारों श्रद्धालुओं ने खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ, सीएम ने दिया ये संदेश