Jamshedpur News : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बारीनगर निवासी 13 वर्षीय किशोर मोहम्मद नादिर नदीम खान की बुधवार दोपहर एक तालाब में डूबने से मौत हो गई।
घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब नादिर अपने दो दोस्तों के साथ टेल्को स्थित तालाब में नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह अचानक गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन तब तक नादिर पानी में पूरी तरह डूब चुका था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को खबर दी। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह से उसे तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक जब नादिर को लाया गया, वह अचेत था। डॉक्टरों ने हरसंभव प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मोहम्मद नादिर, टेल्को के बारीनगर निवासी नदीम खान का इकलौता बेटा था। वह हिल टॉप स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। उसकी मौत की खबर से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।
Read also – Jamshedpur News : 1000 स्वयं सेवकों की देखरेख में राम मंदिर से निकलेगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा