Jamshedpur News : झारखंड के गैर सरकारी विद्यालय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में यह मांग की गई है कि सत्र 2024-2026 में नामांकित इंटरमीडिएट (कक्षा 11वीं) के छात्रों को उन्हीं महाविद्यालयों से 12वीं की कक्षा में पढ़ाई और परीक्षा की अनुमति दी जाए, जिनमें वे पहले से अध्ययनरत हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन और डॉ. अफरोज शकील ने कहा कि जिन छात्रों ने वर्ष 2024 में 11वीं कक्षा में नामांकन लिया है, उन्हें अचानक किसी दूसरे प्लस टू विद्यालय में स्थानांतरित करना उचित नहीं होगा। इससे न केवल छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ेगा।
Jamshedpur News : परीक्षा में सात महीने का समय बाकी
उन्होंने यह भी बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी 2026 में संभावित है और अब मात्र 7 महीने का समय शेष है। इस स्थिति में यदि छात्रों को नए विद्यालयों में भेजा गया तो उन्हें पठन-पाठन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए सरकार से मांग की गई है कि वह समय की गंभीरता को समझे और जल्द से जल्द छात्र हित में फैसला ले।
संघ के प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि सरकार को समय-समय पर इस विषय में लिखित जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ललन प्रसाद यादव, सुभाष चंद्र मिश्रा, शाहिद अख्तर, रफत आरा, फरहत जहां, मोहम्मद जाहिद, परवेज अहमद और भावेश उपस्थित रहे। संघ ने आग्रह किया है कि कोई भी छात्र अपनी पढ़ाई से वंचित न रहे, और सभी छात्रों को उसी महाविद्यालय से 12वीं की परीक्षा देने की अनुमति दी जाए, जहां उन्होंने 11वीं की पढ़ाई की है।