Jamshedpur News: जमशेदपुर शहर समेत पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण इलाकों में भी शराब की सभी 109 दुकानें खुली हुई हैं। इन दुकानों के कर्मचारी अब झारखंड स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के कर्मचारी माने जाएंगे। इन सभी दुकानों का हैंडओवर-टेकओवर प्रॉसेस जेएसबीसीएल ने पहले ही पूरा कर लिया गया है। अब इन दुकानों का स्टॉक वेरिफिकेशन हो रहा है। हर दुकान में देखा जा रहा है कि वहां शराब का कितना स्टॉक भेजा गया था। कितना बिका है। कितना स्टॉक बचा है। कितना कैश है और कितनी रकम जमा की गई है। स्टॉक वेरिफिकेशन का काम पांच जुलाई तक हर हाल में पूरा कर लेना है। इस जांच में अगर किसी दुकान में स्टॉक या रकम को लेकर गड़बड़ी पाई जाती है तो वहां के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई का खाका तैयार कर लिया गया है।
Jamshedpur News: स्टॉक वेरिफिकेशन के लिए 109 मजिस्ट्रेट तैनात
जिले में शराब की कुल 110 दुकानें हैं। इनमें से 60 कंपोजिट ( देशी व विदेशी शराब की दुकान ), सात देशी और 43 विदेशी शराब की दुकानें हैं। बहरागोड़ा की एक शराब दुकान जनता के विरोध के चलते बंद कर दी गई थी। वर्तमान में जिले में शराब की कुल 109 दुकानें बची हैं। हर दुकान में स्टॉक वेरिफिकेशन करने के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मजिस्ट्रेट को एक्साइज ऑफिसर के साथ ही दुकान पर स्टॉक वेरिफिकेशन के लिए जाना है। प्रशासन ने ऐसा इसलिए किया है ताकि मजिस्ट्रेट पांच जुलाई से पहले आसानी से सभी दुकानों का स्टॉक वेरिफिकेशन कर लें।
Jamshedpur News: मजिस्ट्रेटों की अनुपलब्धता के चलते वेरिफिकेशन में दिक्कत
एक मजिस्ट्रेट को एक ही दुकान का वेरिफिकेशन करना है। मगर, वेरिफिकेशन के काम में दिक्कत आ रही है। अधिकतर मजिस्ट्रेट बीडीओ से जुड़े हुए हैं और वह उनकी अनुमति के बिना नहीं निकल पा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मंगलवार को कुछ मजिस्ट्रेट ही स्टॉक वेरिफिकेशन के लिए जा पाए। गोलमुरी और घाघीडीह में शराब दुकानों में वेरिफिकेशन कर लिया गया है। यही नहीं, दोपहर बाद डीसी ऑफिस में उत्पाद विभाग के अधिकारियों की मीटिंग हो जाने से भी वेरिफिकेशन का काम बाधित हुआ।
बंद होंगी असंतोषनक प्रदर्शन वाली दुकानें
उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्टॉक वेरिफिकेशन के बाद जिन दुकानों में अनियमितता पाई जाएगी उन्हें फिलहाल बंद किया जाएगा। ऐसी दुकानें कार्रवाई की जद में आएंगी। मगर, जिन दुकानों में स्टॉक और रकम का मिलान हो जाएगा और इनमें कोई दिक्कत नहीं होगी। वह दुकानें खुली रहेंगी।
Read also – Jamshedpur News : हितकू में जगन्नाथ रथयात्रा के दिन हुए बवाल के मामले ने पकड़ा तूल, जानें अब क्या हुआ