Jamshedpur : एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार की रात जुगसलाई थाना क्षेत्र में एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो लोगों को हथियार के साथ पकड़ा है। इनमें से एक किशोर है। किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। जबकि युवक को जेल भेज दिया गया है।
जुगसलाई पुलिस टीम रात करीब 9:30 बजे से पार्वती घाट बस्ती स्थित श्मशान घाट गेट के पास वाहनों और राहगीरों की सघन जांच कर रही थी।
इसी दौरान करीब 10:10 बजे एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (JH05 EB7576) पर सवार दो युवक संदिग्ध हालत में आते दिखे। सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन दोनों भागने लगे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया।
बिष्टुपुर के धतकीडीह के रहने वाले रेहान के बैग से एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं उसके साथ मौजूद नाबालिग की पैंट की जेब से एक कारतूस और एक सैमसंग मोबाइल फोन मिला है। दोनों को मौके पर हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- एक देशी पिस्तौल
- एक जिंदा गोली
- दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन
- एक काला बैग
- स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (JH05 EB7576)