Jamshedpur News: मानगो स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में सावन के पावन महीने के स्वागत में रविवार को महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूरी तरह सावन की हरियाली थीम पर आधारित था, जिसमें सोसाइटी की महिलाओं ने हरे रंग की साड़ियां और हरी चूड़ियां पहन सावन का स्वागत गीत-संगीत के साथ किया।इस उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें मेहंदी लगाओ, चूड़ी पहनो, सावन गीत, म्यूजिकल चेयर और शिव वंदना प्रमुख रहीं। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका पूनम सिंह ने निभाई।
प्रतियोगिताओं में विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:
मेहंदी लगाओ : विजेता प्रियंका सिंह, उपविजेता चंचल कुमारी
चूड़ी पहनो : विजेता सोना सिंह, उपविजेता पूजा सिंह
म्यूजिकल चेयर: विजेता ज्योति गुप्ता, उपविजेता अंजली गुप्ता
शिव वंदना: विजेता दीपा सिंह, उपविजेता हिना गुप्ता
ड्रेस गेटअप: विजेता सुमन देवी, उपविजेता माधवी वर्मा और खुशबू सिंह
म्यूजिकल चेयर की एक अन्य श्रेणी में विजेता पूनम सिंह और उपविजेता श्वेता सिन्हा रहीं। खुशबू सिंह द्वारा शिव वंदना की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी और आकर्षक प्रस्तुतियों के लिए नेहा गुप्ता को ओवरऑल विजेता घोषित करते हुए ‘सावन क्वीन’ का ताज पहनाया गया।
कार्यक्रम का समापन सभी महिलाओं द्वारा भगवान शिव को समर्पित गीत गाकर किया गया, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे के सुहाग और संतान की खुशहाली की कामना की।इस आयोजन में मुख्य रूप से सोना सिंह, पूनम सिंह, दीपा सिंह, खुशबू सिंह, प्रियंका सिंह, पूजा सिंह, श्वेता सिंह, चंचल सिंह, नेहा गुप्ता, अंजली गुप्ता, हिना गुप्ता, ज्योति गुप्ता, सुमन और माधवी वर्मा की सक्रिय भागीदारी रही।
Read also – Jamshedpur Theft : आजाद नगर पुलिस ने ऑटो चोरी कर रहे दो आरोपियों को भेजा जेल, रंगे हाथ हुए थे गिरफ्तार

