Jamshedpur News : शनिवार को मानगो के आजादनगर के रहने वाले फैसल नामक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, फैसल अपने दोस्त के साथ चिकन के कारोबार के सिलसिले में जा रहा था। मानगो पुल पर जाम होने के कारण वे डोबो पुल की ओर से लौट रहे थे।
इसी दौरान, गोलमुरी का कुख्यात राजा नामक युवक सामने से बाइक पर आए दो युवकों के साथ पहुंचा और फैसल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने चापड़ से उसके गले पर वार करने की कोशिश की, लेकिन वार चेहरे पर लगा।
इससे फैसल बुरी तरह जख्मी हो गया।घायल को बिष्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाद में टीएमएच भी पहुंचे। यहां बदमाशों ने चापड़ लहराया। यहां हंगामा भी हुआ।