Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में हाईटेंशन पोल पर चढ़ी युवती, इश्क में धोखा बनी वजह, सोनारी में घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

Jamshedpur News : जमशेदपुर में हाईटेंशन पोल पर चढ़ी युवती, इश्क में धोखा बनी वजह, सोनारी में घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित नीचे उतारने की कवायद शुरू की।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur sonari girl on pole
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मरीन ड्राइव पर एक युवती अचानक हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गई। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

बताया जा रहा है कि युवती को इश्क में धोखे का गहरा सदमा लगा है। उसका आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है और अब वह उसके साथ रिश्ता खत्म करना चाहता है। युवती बार-बार यही कह रही थी कि जब तक उसका प्रेमी सामने आकर उसे स्वीकार नहीं करेगा, वह नीचे नहीं उतरेगी। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने युवती को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित नीचे उतारने की कवायद शुरू की।

पुलिस ने एक युवक को भी पोल पर चढ़ाया ताकि वह युवती को समझा सके, मगर उसने साफ इनकार कर दिया। वहीं, पुलिस और अन्य लोग लगातार उससे बातचीत कर उसे शांत कराने की कोशिश करते रहे। इस पूरी घटना के चलते मरीन ड्राइव पर लंबा जाम लग गया और भीड़ बढ़ने लगी। आसपास के लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रहीं। देर तक पुलिस प्रयास करती रही और अंततः किसी तरह युवती को नीचे उतारा गया। यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि मानसिक तनाव और निजी रिश्तों में धोखा किस कदर खतरनाक रूप ले सकता है।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर पूर्वी में जलापूर्ति को लेकर भाजपा व जदयू आमने-सामने, सियासी श्रेय लेने की होड़

Related Articles

Leave a Comment