Jamshedpur News : उलीडीह थाना क्षेत्र के रोड नंबर 5, खड़िया बस्ती से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर बिहार निवासी एक युवक अपने साथ ले गया। इस घटना को लेकर परिजनों ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 10 जुलाई की है जब किशोरी घर से निकली और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले खुद से उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 11 जुलाई को उलीडीह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
प्राथमिकी में बबलु शर्मा, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर (बिहार) को आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का पीड़िता के गांव में पूर्व से आना-जाना था और वह परिवार से भी परिचित था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने लड़की को फंसाया और उसे अपने साथ भगा ले गया।
उलीडीह थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नाबालिग को कहां और किस हालात में रखा गया है।
स्थानीय लोगों और खड़िया बस्ती में आरोपी के संपर्क में रहे व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि कोई ठोस सुराग मिल सके। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया जाएगा।