Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Jamshedpur News: जमशेदपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में मंगलवार को सरेआम गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान कीताडीह निवासी रवि के रूप में हुई है, जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से चार खोखा (कारतूस के खोल) बरामद किए हैं।

पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।प्राथमिक जानकारी के अनुसार रवि रोज की तरह मंगलवार को भी अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी बाइक पर सवार होकर कुछ युवक पहुंचे और उस पर फायरिंग शुरू कर दी।

एक गोली रवि को लग गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Leave a Comment