Jamshedpur News: साकची थाना क्षेत्र स्थित शनिवार रात टीवीएस शोरूम के पास अज्ञात चोरों ने पार्किंग में खड़ी दो कारों का शीशा तोड़ कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 50 हजार रुपये नकद के साथ कीमती दस्तावेज और निजी सामान पर हाथ साफ किया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। गोलमुरी निवासी प्रशांत सुमन और सोनारी निवासी मेघा शनिवार रात साकची में शॉपिंग के लिए आए थे। दोनों ने अपनी गाड़ियां टीवीएस शोरूम के पास स्थित पार्किंग में खड़ी की थी।
रात करीब 9 बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दोनों वाहनों का शीशा तोड़ दिया और गाड़ियों में रखे नकद रुपये, कपड़े, जरूरी कागजात और अन्य निजी सामान चोरी कर फरार हो गए।पीड़िता मेघा ने बताया कि उनकी कार से सभी जरूरी कागजात और पर्सनल डॉक्युमेंट्स गायब हैं। वहीं प्रशांत सुमन ने कहा कि उनकी कार से 50 हजार रुपये नकद और हाल में खरीदे कपड़े चोरी हुए हैं। सूचना मिलने के बाद साकची थाना की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने पार्किंग के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
घटना के बाद पार्किंग प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्किंग में न तो कोई गार्ड था और न ही कोई सुरक्षा उपाय। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इस वारदात के बाद लोग पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने से घबरा रहे हैं।साकची थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।