Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाया गया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खनन टास्क फोर्स द्वारा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु और निराला पथ नदी घाट इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दो वाहन अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पकड़े गए। पकड़े गए वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 05 सीएफ 7709 और जेएच 02 एवी 0898 हैं।
दोनों वाहनों को मौके पर जब्त कर विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत सिदगोड़ा थाना को अग्रेतर कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।जिला खनन अधिकारी ने जानकारी दी कि अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि खनिज संपदा की रक्षा, पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और राजस्व की हानि रोकने के लिए नियमित निगरानी की जा रही है। अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।