Jamshedpur News : जमशेदपुर में परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा गुरुद्वारा में चोरी की एक घटना सामने आई है। चोरों ने शनिवार की रात यहां से 45 हजार रुपये पार कर दिए हैं। यह रुपये गुरुद्वारा की दानपेटी में रखे हुए थे। इस दान पेटी का ताला तोड़ कर रुपये पार किए गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताते हैं कि रविवार की सुबह लोग गुरुद्वारा पहुंचे तो देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है। ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। लोग समझ गए कि चोरी हुई है। इसके बाद दानपेटी खोली गई तो उसमें रखे रुपये नदारद थे। गुरुद्वारा के प्रधान ने बताया कि दानपेटी में कम से कम 45 हजार रुपये थे। पुलिस को सूचना दी गई।
मगर, काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची थी। इस पर गुरुद्वारा के प्रधान ने एतराज भी जताया। बाद में पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। गुरुद्वारे में हुई चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
फुटेज में देखा जा रहा है कि एक चोर गुरुद्वारे में चुपके से घुसता है और दान पेटी का ताला तोड़ कर रुपये उड़ा कर निकल भागता है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।