Home » Jamshedpur News : भारी बारिश से डूबा बागबेड़ा फिल्टर प्लांट, 1140 घरों की जलापूर्ति ठप

Jamshedpur News : भारी बारिश से डूबा बागबेड़ा फिल्टर प्लांट, 1140 घरों की जलापूर्ति ठप

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News : वाटर प्लांट से बारिश का पानी निकालने को लगी मोटर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के वाटर प्लांट परिसर में हाल की भारी बारिश के कारण जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे इलाके के करीब 1140 घरों की जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। इस जलजमाव से 20 हजार से अधिक लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने वाटर प्लांट से पानी निकालने का काम तब तक शुरू नहीं किया जब तक बागबेड़ा महानगर विकास समिति के लोगों ने इसके विरुद्ध आवाज नहीं उठाई।

बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष और भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने बताया कि 19 जून को ही प्लांट परिसर में पानी भरने की स्थिति सामने आ गई थी, जिसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने बताया कि बिस्टुपुर स्थित आदित्यपुर मोड़ के पास वाटर पंप हाउस के सैंप में इतना पानी भर गया कि पंपिंग सेट बंद हो गया, जिससे कॉलोनी को जलापूर्ति नहीं की जा सकी।

वर्तमान में मोटर पंप के माध्यम से वाटर प्लांट के सैंप में भरे पानी को बाहर निकाला जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल की जा सके।

सुबोध झा ने इस स्थिति के लिए विभागीय लापरवाही और पंचायत प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वर्षों पुराना यह वाटर पंप हाउस समय पर साफ नहीं किया गया और न ही जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था की गई, जिसके कारण यह संकट पैदा हुआ।

स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही वाटर प्लांट से जल निकासी का कार्य पूरा होगा और घरों तक पानी की सप्लाई दोबारा शुरू की जा सकेगी। गौरतलब है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के वाटर प्लांट में फिल्टर का निर्माण चल रहा है। अभी बागबेड़ा को रा वाटर ही दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्टर प्लांट तैयार होने के बाद बागबेड़ा को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। फिल्टर प्लांट का निर्माण धीमी गति से हो रहा है। इससे बागबेड़ा वासियों में नाराजगी है।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में रंगदारी नहीं देने पर दुकान में घुसकर मारपीट, आठ हजार रुपये लूटे

Related Articles