

Jamshedpur News : जमशेदपुर की पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि उसको सूचना मिली कि ओलीडीह थाना क्षेत्र में एक टेंपो से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप ले जाई जा रही है। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने शंकोसाई रोड नंबर-01 स्थित दुर्गा मंदिर के पास छापामारी की।

छापामारी के दौरान एक टेंपो को पकड़ा गया। जांच में वाहन से 7 पेटी में रखी कुल 329 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। हालांकि मौके का फायदा उठाकर टेंपो चालक फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने जब्त शराब और वाहन को कब्जे में लेकर कांड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बरामद शराब की विवरणी इस प्रकार है –
- Royal Stage 180 ML – 90 बोतल
- Mack Doll 180 ML – 95 बोतल
- Strling B-7 180 ML – 48 बोतल
- Iconig White 180 ML – 96 बोतल
- घटना में संलिप्त वाहन संख्या – JH05X-9410
