जमशेदपुर: सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, बिस्टुपुर प्रबंधन द्वारा स्कूल की क्लास 4 की छात्रा को जबरन टीसी दे दिया गया है। स्कूल प्रबंधन के इस रवैया के खिलाफ छात्रा के अभिभावकों ने विरोध जताते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। जमशेदपुर अभिभावक संघ के डॉ उमेश कुमार ने कहा कि आज थाना प्रभारी, बिस्टुपुर, जमशेदपुर, के समक्ष स्कूल के प्रिंसिपल के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराया जाएगा। साथ ही मामले की जानकारी उपायुक्त व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में भी की जाएगी संघ का कहना है कि शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है जिससे उसे वंचित नहीं किया जा सकता है लेकिन सैक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल ऐसा बार-बार कर रहा है। संघ का कहना है कि बच्ची बीमार होने की वजह से कुछ दिन स्कूल नहीं जा सकी थी। लेकिन जब वह ठीक होकर स्कूल पहुंची तो स्कूल प्रबंधन ने उसके अभिभावकों को टीसी पढ़ाते हुए स्कूल से बाहर कर दिया।
JAMSHEDPUR : चौथी कक्षा की छात्रा को स्कूल से निकाले जाने के मामले में आज सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराएगा अभिभावक संघ
49