जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा स्थित ड्राइवर कॉलोनी में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने रामकिशुन प्रसाद नामक व्यक्ति के घर से चोरों ने करीब 15 लाख रुपये के गहने और एक लाख 90 हजार रुपये नकद पार कर दिया है। पीड़ित परिवार अपने पैतृक गांव गया में करीब डेढ़ महीने से था, इसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
रामकिशुन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि चोर उनके घर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सारे कीमती जेवरात और नकदी समेट कर ले गए। चोरी की इस घटना को लेकर उन्होंने कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया है।
चोरी की शिकायत परसुडीह थाना में दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी या छानबीन की ठोस पहल नहीं की गई है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की टाइगर मोबाइल टीम मौके पर पहुंची थी, फोटो खींचे और फिर घर को बंद कर लौट जाने को कह दिया।थाना प्रशासन की इस निष्क्रियता से पीड़ित परिवार में रोष है। उनका कहना है कि जब स्पष्ट जानकारी और आशंका के आधार पर रिपोर्ट दी गई है, तो पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी।
Reqd also – Jamshedpur Crime : कदमा में चापड़ से हमला, झगड़ा सुलझाने पहुंचे युवक पर जानलेवा वार