
Jamshedpur Crime : जमशेदपुर के परसुडीह में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 34 वर्षीय शिल्पी मुखर्जी के रूप में हुई है, जो पोटका प्रखंड के सीएचसी में नर्स के पद पर कार्यरत थी। उसका शव परसुडीह स्थित उसके घर से बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार, शिल्पी के पति साहब मुखर्जी को पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते उसने पहले घर में पत्नी का गला दबाया और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा और ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
परसुडीह के थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि साहब मुखर्जी ने हत्या और आत्महत्या की बात सुसाइड नोट और वाट्सएप स्टेटस के जरिए कबूल की थी। घटना के बाद परसुडीह पुलिस ने महिला का शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है, वहीं सुंदरनगर थाना की पुलिस ने रेलवे ट्रैक से साहब मुखर्जी का शव बरामद किया।
महिला के भाई अमित कुमार ने बताया कि चार साल पहले शिल्पी की शादी हुई थी। घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
Read also – Jamshedpur Crime : सोनारी में शादी का झांसा देकर युवती से पांच दिनों तक दुष्कर्म
