Jamshedpur (Jharkhand) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन पर विरोध प्रदर्शन के एक पुराने मामले में कांग्रेस के नेता रविंद्र झा उर्फ नट्टू झा, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, मनोज सिंह, गुरमीत सिंह समेत अन्य को चाईबासा एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने बरी कर दिया है। यह मामला लगभग 9 साल पुराना, वर्ष 2016 का है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना 24 अप्रैल 2016 को घटी थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर दौरे पर आए थे। उस समय विपक्षी दल कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा स्थानीय नीति का विरोध किया जा रहा था। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई थी और साकची क्षेत्र में जबरन बंद कराने का प्रयास किया गया था।
इस मामले को लेकर साकची थाना में पदस्थापित तत्कालीन एएसआई दिवाकर दुबे के बयान पर कांग्रेस नेता रविंद्र झा, दुलाल भुइयां और अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। पिछले 9 वर्षों से यह मामला कोर्ट में चल रहा था, और आखिरकार बुधवार को कोर्ट ने कांग्रेस नेता नट्टू झा समेत अन्य को बड़ी राहत देते हुए इस मामले में बरी कर दिया। यह फैसला उन नेताओं के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है जो इतने लंबे समय से इस कानूनी लड़ाई का सामना कर रहे थे।
Also Read : रंगदारी मांगने के मामले में चाईबासा कोर्ट ने चार दोषियों को सुनाई पांच साल का सश्रम कारावास की सजा