

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। उलीडीह थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने सात पेटियों से कुल 329 बोतल शराब बरामद की है। हालांकि, पुलिस को देखते ही ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।

कई ब्रांड की शराब
थाना प्रभारी कुमार अभिषेक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने शंकोसाई रोड नंबर-1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक संदिग्ध टेम्पो (संख्या JH05X-9410) को रोका। तलाशी के दौरान, टेम्पो से रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल, स्टर्लिंग बी-7 और आइकॉनिक व्हाइट जैसे ब्रांडों की 180 एमएल वाली शराब की बोतलें बरामद हुईं।

ऑटो जब्त, चालक फरार, तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी रहेगी और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस सफल अभियान में थाना प्रभारी के साथ सहायक अवर निरीक्षक मुकेश दुबे, नागवंत पासवान और अजीत कुमार भी शामिल थे।

Also Read : Chaibasa Drug Trafficking : जगन्नाथपुर में लाखों का अवैध कफ सिरप बरामद, तीन गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी
