Jamshedpur Politics : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और डुमरी के विधायक जयराम महतो रविवार को जमशेदपुर पहुंचे, जहां माइकल जॉन ऑडिटोरियम में मोर्चा की ओर से एक महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ जनता से सीधा संवाद किया, बल्कि झारखंड की मौजूदा हालात को लेकर कई तीखे सवाल भी उठाए। महासम्मेलन में जिले और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा देखने को मिली।
सैकड़ों युवाओं ने मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की और आदिवासी हक-अधिकार के लिए संघर्ष का संकल्प लिया।सभा को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि जब तक झारखंड में आदिवासियों के पास जमीन रहेगी, तब तक उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी। उद्योगपति आदिवासियों की जमीन हड़पते जा रहे हैं, और सरकार सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है।उन्होंने मंच से दोहराया कि आदिवासियों को अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही कहा था कि हर आदिवासी को चार बच्चे पैदा करने चाहिए, जिनमें से दो क्रांतिकारी बनें ताकि व्यवस्था से लड़ सकें।”
सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडाराज चल रहा है और शासन की हालत इतनी कमजोर है कि वह गुंडों के सामने घुटने टेक चुकी है। “ऐसे वक्त में जरूरत है काउंटर आंदोलन की, ताकि आदिवासियों की जमीन और अस्तित्व दोनों बचाया जा सके। भूगोल रहेगा तभी भाषा बचेगी,” उन्होंने कहा।सभा के अंत में जयराम महतो ने लोगों से अपील की कि वे आंदोलन से जुड़ें और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हर आदिवासी एक सांड़ पाले ताकि जब आंदोलन हो तो वह भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और अपने हक की रक्षा कर सके।