Jamshedpur : जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र पोटका थाना अंतर्गत सावनाडीह मुख्य सड़क पर सोमवार की देर रात एक गिट्टी लदा हाइवा अचानक आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन धू-धूकर जल गया और हाइवा पूरी तरह खाक हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सावनाडीह की ओर जा रहा था तभी चालक ने वाहन के आगे से धुआं उठता देखा। उसने तुरंत वाहन रोककर बाहर छलांग लगाई और अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और गिट्टी लदा पूरा ट्रक लपटों में समा गया।सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था।
फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि वाहन मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण बताया है। वाहन के अवशेष जब्त कर आगे की जांच की जा रही है। घटना के कारण देर रात सावनाडीह मुख्य सड़क पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

