Home » Jamshedpur News : इस साल पूर्वी सिंहभूम में अब तक 273 सड़क हादसों में 176 लोगों की मौत

Jamshedpur News : इस साल पूर्वी सिंहभूम में अब तक 273 सड़क हादसों में 176 लोगों की मौत

Jamshedpur News : जिले में चिह्नित किया गुड समारिटन धरनी दास को किया गया सम्मानित, मिला इनाम

by Mujtaba Haider Rizvi
Giridih Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में इस‌ साल जनवरी से अब तक 273 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 176 लोगों की मौत हुई है। चिंताजनक बात यह है कि इनमें से 100 से अधिक मौतें हेलमेट या सीटबेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुईं। नवंबर महीने में ही 19 हादसों में 9 लोगों की मौत और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

जमशेदपुर के डीसी सभागार में बुधवार को डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी अहम बैठक में यह आंकड़े सामने आए हैं। मीटिंग में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुरक्षा मानकों के कड़ाई से अनुपालन और हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

डीसी ने हाईवे पर ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और सुरक्षा नियमों की अनदेखी को मुख्य कारण मानते हुए खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया।

ग्रामीण इलाकों में भी ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए वाहन जांच अभियान तेज करने को कहा गया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए शराब दुकानों, होटल-ढाबों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब के सेवन व बिक्री को रोकने की हिदायत दी गई है। ड्रंक एंड ड्राइव पर कड़ी कार्रवाई के लिए नियमित चेकिंग, ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग और स्टंट बाइकर्स व मोडिफाइड साइलेंसर-हॉर्न पर सख्त कदम उठाने का आदेश दिया गया। हिट एंड रन के लंबित मामलों में इंश्योरेंस कंपनियों से समन्वय कर शीघ्र मुआवजे का पेमेंट कराने को कहा गया।

मीटिंग में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय रहते अस्पताल पहुंचाने के लिए जादूगोड़ा के गुड समारिटन धरनी दास को 2000 रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मीटिंग में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और परिवहन एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Read Also: Bar Council Election : बार काउंसिल चुनाव में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण

Related Articles