Home » Jamshedpur Crime News : जमशेदपुर में अब तक की सबसे बड़ी रियल एस्टेट ठगी, न जमीन न प्रोजेक्ट, कारोबारी के पांच फ्लैट बुक कर उड़ा दिए सवा करोड़

Jamshedpur Crime News : जमशेदपुर में अब तक की सबसे बड़ी रियल एस्टेट ठगी, न जमीन न प्रोजेक्ट, कारोबारी के पांच फ्लैट बुक कर उड़ा दिए सवा करोड़

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Crime News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहने वाले 56 वर्षीय व्यवसायी शंकर लाल अग्रवाल ने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में निवेश के नाम पर 1 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की लिखित शिकायत साकची थाना में दर्ज कराई है। शंकर लाल का कहना है कि यह ठगी उनके पारिवारिक परिचितों द्वारा पूरी योजना के साथ की गई है। साकची पुलिस गुरुवार को आरोपियों की तलाश कर रही है।

शिकायत के अनुसार वर्ष 2024 में परिचित रमेश चंद्र अग्रवाल ने उन्हें अपने बेटे अजय अग्रवाल द्वारा संचालित ग्रीन वाटिका बिल्डिंग प्रोजेक्ट में निवेश का प्रस्ताव दिया था। कुछ दिनों बाद रमेश चंद्र, अजय, राजेश अग्रवाल, सोनम, सुमिता और गौरव अग्रवाल उनके घर पहुंचे और पूरे झारखंड में बड़े प्रोजेक्ट चलाने का दावा किया, साथ ही निवेश पर फ्लैट और मोटा मुनाफा देने का वादा किया।

लगातार भरोसा दिलाने पर 12 अप्रैल 2024 को शंकर लाल ने अपने घर पर ही 1.25 करोड़ रुपये नकद सौंप दिए। बदले में आदित्यपुर स्थित जमीन दिखाकर पांच फ्लैटों का विक्रय-करारनामा भी कराया गया, जिससे उन्हें सब कुछ वास्तविक लगा।

लेकिन अप्रैल 2025 में जब पीड़ित ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, तो पाया कि जमीन पर कोई काम शुरू ही नहीं हुआ था। पूछताछ पर आरोपी बहाने बनाते रहे। इसी दौरान जानकारी मिली कि प्रोजेक्ट का संचालक अजय अग्रवाल करोड़ों रुपये लेकर फरार हो चुका है।

पीड़ित का आरोप है कि बाकी परिजनों से पैसे वापस मांगने पर उनके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं, 25 अक्टूबर 2025 को राजेश और रमेश अग्रवाल उनके घर पहुंचे और एक फर्जी रसीद देकर दावा किया कि पैसा बैंक से लौटा दिया गया है। जांच में रसीद पर गवाहों और खुद पीड़ित के हस्ताक्षर नकली पाए गए।

शंकर लाल ने अजय, रमेश, राजेश, सोनम, सुमिता और गौरव अग्रवाल पर साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने के आरोप लगाए हैं तथा कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read Also- Palamu Fire : ज्वेलर्स और बर्तन दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Related Articles