Home » Jamshedpur Palang Market Fire : साकची पलंग मार्केट की दुकान में 50 रुपये रंगदारी के लिए युवक ने लगाई आग, दो दुकानों में लाखों का नुकसान

Jamshedpur Palang Market Fire : साकची पलंग मार्केट की दुकान में 50 रुपये रंगदारी के लिए युवक ने लगाई आग, दो दुकानों में लाखों का नुकसान

Jharkhand News Hindi: दुकानदार मो. इस्लाम ने बताया कि क्षेत्र का एक युवक 'सीने' अक्सर उनसे रंगदारी की मांग करता था।

by Geetanjali Adhikari
Jamshedpur Palang Market Fire
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के निकट स्थित पलंग मार्केट में बीती रात आग लगने से जबरदस्त अफरा-तफरी मच गई। यह भीषण आग दो दुकानों में फैली, जिसके कारण वहाँ रखे छह पलंग और गद्दे जलकर खाक हो गए। इस घटना में दुकानदार मानगो निवासी मो. इस्लाम और उनके पड़ोसी दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को खबर दी। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय छायानगर के लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।

शराब के लिए मांगे थे 50 रुपये, मना करने पर दी थी धमकी

दुकानदार मो. इस्लाम ने पुलिस के समक्ष चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का एक युवक ‘सीने’ अक्सर उनसे रंगदारी की मांग करता था। इस्लाम ने बताया कि शुक्रवार की शाम को भी उस युवक ने शराब पीने के लिए 50 रुपये की मांग की थी, लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो युवक ने धमकी दी थी कि वह दुकान में आग लगा देगा।

इस्लाम का स्पष्ट आरोप है कि उसी युवक ने धमकी को सच साबित करते हुए दुकान में आग लगाकर इस घटना को अंजाम दिया है। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, वरना अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है।

Read Also: Jharkhand Trupti Lakra Mrs India : झारखंड की आदिवासी बहू तृप्ति लकड़ा पहुंचीं ‘एलीविटा मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2025’ के फिनाले में

Related Articles

Leave a Comment