Home » Jamshedpur accident : जमशेदपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने ली दो की जान, हाथी-घोड़ा मंदिर के पास हादसा

Jamshedpur accident : जमशेदपुर में तेज रफ्तार हाईवा ने ली दो की जान, हाथी-घोड़ा मंदिर के पास हादसा

साकची में दर्दनाक सड़क हादसा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसकी बड़ी वजह लचर ट्रैफिक व्यवस्था मानी जा रही है। ताजा मामला साकची थाना क्षेत्र के हाथी घोड़ा मंदिर के समीप का है, जहां एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सोनारी के ग्वाला बस्ती निवासी दो दोस्तों के रूप में की गई है। इनमें से एक का नाम सुबेदार प्रसाद और दूसरे का नाम रोहित बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों मानगो अपने अन्य मित्रों से मिलने आए थे और घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे।

पुलिस ने शवों को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रखा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज गति और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथी घोड़ा मंदिर के आसपास स्पीड ब्रेकर लगाया जाए और ट्रैफिक निगरानी को सख्त किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles