Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय मार्केट में शुक्रवार को अचानक हुई हिंसक घटना ने पूरे बाजार में दहशत फैला दी। हथियार से लैस तीन दर्जन (30 से 40) से अधिक युवकों ने दुकानों पर अंधाधुंध हमला कर दिया, दुकानदारों को मारपीट कर घायल किया और लूटपाट को भी अंजाम दिया।
तीन दुकानदार घायल
यह घटना संजय मार्केट स्थित हनुमान मंदिर के पास उस समय हुई, जब युवक अचानक बाजार पहुंचे और हमला शुरू कर दिया। इस हमले में मोबाइल दुकान संचालक नितिन श्रीवास्तव, कपड़ा दुकान संचालक अमृत और उनके पिता राजू श्रीवास्तव आंशिक रूप से घायल हो गए। पीड़ित नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी कुछ युवक आए और गालियाँ देने लगे। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में युवक इकट्ठा हो गए और घातक हथियारों से लैस होकर मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने मारपीट के दौरान नितिन के पिता से 22 हजार रुपये भी छीन लिए।
स्थानीय दुकानदारों ने दिखाई हिम्मत, तीन आरोपी पुलिस के हवाले
हिंसक हमले के कारण बाजार में भय का माहौल बन गया और कई लोग अपनी दुकानें बंद करके भागने लगे। हालाँकि, स्थानीय दुकानदारों ने साहस दिखाते हुए तीन युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया और उन्हें साकची थाना पुलिस के हवाले कर दिया। नितिन ने खुलासा किया कि एक दिन पहले भी दुकान लगाने को लेकर राज सिंह के कर्मचारी के साथ उनका विवाद हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया था। शुक्रवार को उसी पुराने विवाद को लेकर राज सिंह अन्य युवकों के साथ आया और हमला कर दिया।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
यह पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज दुकानदारों ने पुलिस को सौंप दी है। साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।