

Jamshedpur : बिष्टुपुर के एक होटल में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अब तक बने अपने महासचिवों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में महासचिवों की फोटो गैलरी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के रक्षा राज्य मंत्री रांची के सांसद संजय सेठ थे। उन्होंने फोटो गैलरी का उद्घाटन किया। साथ ही स्वदेशी सामानों के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इस पोस्टर में लोगों से आह्वान किया गया है कि वह देश में निर्मित वस्तुएं खरीदें। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहर की तीन दुकानों में सांकेतिक तौर पर यह पोस्टर लगाए। इस पोस्टर को शहर की दुकानों में लगाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के अब तक बने महासचिवों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जो महासचिव अब इस दुनिया में नहीं हैं ,उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री ने शहर के प्रबुद्ध कारोबारियों से सीधा संवाद किया। उनकी समस्याएं सुनीं। इन समस्याओं को केंद्र सरकार और राज्य सरकार तक पहुंच कर इनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर हुई। इसके बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने एक-एक कर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को माला पहना कर उनका स्वागत भी किया।

क्या बोले चैंबर के पदाधिकारी अनिल मोदी
इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अनिल मोदी ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने से जो माहौल बना है। कारोबारी उसका लाभ उठा सकते हैं। जनता को भी चाहिए कि वह अपने देश में बने सामानों को खरीदें। ताकि, स्थानीय उद्योगों को इसका सीधा लाभ मिले।

