

Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मंगलवार शंकोसाई रोड नंबर-1 स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। फीता काटकर हुए इस शुभारंभ के दौरान पूजा पंडाल समिति के संरक्षक गौरी राव, स्वास्थ्य प्रतिनिधि नीरज सिंह, उलीडीह प्रतिनिधि संतोष भगत, राकेश पाठक समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक का स्वागत किया और गणेश महोत्सव को लेकर उत्साह देखा गया। समिति सदस्यों ने बताया कि पंडाल को सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनाने का प्रयास किया गया है।

गणेश उत्सव को लेकर शंकोसाई इलाके में खास तैयारियां की गई हैं और प्रतिदिन धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

