Home » Private Schools : आरक्षित सीटाें पर नामांकन के लिए जमा 250 जन्म व आय प्रमाणपत्र मिले फर्जी

Private Schools : आरक्षित सीटाें पर नामांकन के लिए जमा 250 जन्म व आय प्रमाणपत्र मिले फर्जी

by The Photon News Desk
Jamshedpur Schools Admission
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur Schools Admission :  शहर के निजी स्कूलाें में राईट टू एजुकेशन के तहत आरक्षित 25 प्रतिशत सीटाें पर नामांकन के लिए इस बार 2700 से अधिक आवेदन फार्म जमा हुए हैं। जिनकी स्क्रूटनी की प्रक्रिया चल रही है। इसमें बड़ी संख्या में फर्जी आय व जन्म प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं। शिक्षा विभाग ने आवेदन मेें संलग्न आय प्रमाणपत्राें की सत्यता की जांच के लिए सीओ कार्यालय जबकि जन्म प्रमाणपत्राें का जेएनएसी काे भेजा था।

मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 1700 से अधिक आवेदनपत्राें की जांच हुई है और इसमें 250 प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं। इसमें 70 आय प्रमाणपत्र जबकि 180 जन्म प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। इसकी जानकारी जेएनएसी व सीओ कार्यालय ने शिक्षा विभाग काे दी। वहीं शेष प्रमाणपत्राें की जांच भी इस सप्ताह पूरा हाे जाएगा। ऐसे माना जा रहा है कि फर्जीवाड़े का यह आंकड़ा और बढ़ेगा। मालूम हाे कि राईट टू एजुकेशन के तहत आरक्षित श्रेणी की सीटाें पर जब से नामांकन शुरू हुआ है पहली बार इतनी बड़ी संख्या जन्म व आय प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं।

Jamshedpur Schools Admission: अभिभावकाें ने खुद से घटा लिया अपना आय व बच्चे का आयु

शिक्षा विभाग की ओर बताया गया कि आय काे कम करने के लिए अभिभावकाें ने अपने आयप्रमाण पत्र में छेड़छाड़ करते हुए कम कर लिया है। जिन अभिभावकाें का आय सीओ कार्यालय ने 1 लाख वार्षिक किया था उन्हाेंने इसे फाेटाेशाॅप में एडिट करके 72 हजार रुपए करते हुए आवेदन के साथ संलग्न कर दिया। इसी प्रकार जन्म प्रमाणपत्र के साथ भी किया गया। कई अभिभावकाें ने डुब्लीकेट प्रमाणपत्र बना लिया। जब इसे जांच के लिए जेएनएसी काे भेजा गया ताे पता चला की वहां से जन्म प्रमाणपत्र बना नहीं नहीं है। वहीं कुछ ने बच्चे का जन्म तिथि घटाने के लिए फाेटाेशाॅप का सहारा लिया।

फर्जी प्रमाणपत्राें वाले आवेदन काे किया गया रद्द:

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय स्थित आरटीई सेल ने ऐसे आवेदन पत्राें काे रद्द कर दिया है जिसमें संलग्न आय व जन्म प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं। सेल का कहना है कि जल्द से जल्द स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर लिया जाएगा। इसमें जाे आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें एडमिशन के लिए संबंधित स्कूलाे काे भेज दिया जाएगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि इस महीने के अंत तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Related Articles