Home » जमशेदपुर के निजी स्कूलाें में दाखिले के लिए 1247 बच्चाें का नाम चयनित

जमशेदपुर के निजी स्कूलाें में दाखिले के लिए 1247 बच्चाें का नाम चयनित

by The Photon News Desk
Jamshedpur Selected Students
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर। Jamshedpur Selected Students: राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत जमशेदपुर के निजी स्कूलाें में गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चाें के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटाें पर नामांकन के लिए बच्चाें की सूची तैयार कर ली गयी है। इसे लेकर शनिवार काे निजी विद्यालयों में 25% आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु लॉटरी का आयोजन किया गया है।

पूरी प्रक्रिया उपायुक्त कार्यालय के समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। माैके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दाैरान एक-एक कर 43 वैसे विद्यालय जिसमें निश्चित सीट से अधिक संख्या में फार्म प्राप्त हुए थे उनमें लॉटरी कर सूची को अंतिम रूप दिया गया। अंत में सभी विद्यालयों को एक लॉगिन आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराया गया जिसके आधार पर इन्हें अगले 10 दिनों में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण करने काे कहा गया।

Jamshedpur Selected Students: पहली सूची में 1247 बच्चाें का नाम शामिल

शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि 1504 सीटों के लिए जाे पहली सूची जारी की गयी है उसमें कुल 1247 बच्चाें का नाम चयनित किया गया है। इस सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद सीट रिक्त रहने पर दूसरी सूची जारी की जाएगी। डीडीसी की ओर से कहा गया कि एडमिशन प्रक्रिया समय पर व सही ढंग से पूरा हाेना चाहिए।

डेढ़ माह की देरी से स्कूल जाएंगे बच्चे:

इस बार आरक्षित श्रेणी की सीट पर एडमिशन में देरी का का खामियाजा गरीब परिवार के बच्चे भुगत रहे हैं। क्याेंकि ये बच्चे अभी एडमिशन के इंतजार में हैं, जबकि इंट्री कक्षा में सामान्य सीटाें पर दाखिला लेने वाले बच्चाें की क्लास करीब डेढ़ महीने से संचालित हाे रही है।

READ ALSO : सिंहभूम चैंबर के टैक्स क्लीनिक में जीएसटी एक्ट पर हुई विशेष चर्चा

Related Articles