Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को एग्रिको रोड नंबर 3 भालूबासा के पास खंडहर बन गए क्वार्टर में छापामारी की है। यहां छापामारी कर पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 100 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली है। बताया जा रहा है कि यह दोनों आरोपी इलाके में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
छाया नगर व बागुन नगर के रहने वाले हैं आरोपी
जो दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर निवासी प्रीति कुमारी और बागुन नगर टीओपी रोड नंबर 3 का रहने वाला राहुल सांडिल हैं। पुलिस को उनके पास से ब्राउन शुगर के अलावा 5460 रुपए नकद भी मिले हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों का फोन भी किया जब्त
इसके अलावा, पुलिस ने दोनों आरोपियों का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में तैनात एसआई विकास कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि उनके इलाके में जो भी ब्राउन शुगर बेचता पकड़ा जाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा।
READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS: जमीन विवाद को लेकर की गई थी फायरिंग, 6 गिरफ्तार, देसी कट्टा भी बरामद

