Home » Jamshedpur Sikh Samaj : प्रभात फेरी में कड़ाके की ठंड में नंगे पांव चले श्रद्धालु, गुरु गोबिंद सिंह जी की स्तुति में किया कीर्तन

Jamshedpur Sikh Samaj : प्रभात फेरी में कड़ाके की ठंड में नंगे पांव चले श्रद्धालु, गुरु गोबिंद सिंह जी की स्तुति में किया कीर्तन

प्रभात फेरी में शामिल संगत ने गुरु गोबिंद सिंह जी की ग़ुरुबानी का शब्द गायन करते हुए साकची के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा में अरदास से हुई, और फिर यह फेरी साकची काशीडीह और टुईलाडुगरी क्षेत्र होते हुए आगे बढ़ी।

by Anurag Ranjan
Jamshedpur Guru Gobind Singh Prakashotsav Prabhat Pheri
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सिखों के 10वें पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के 358वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सर्दी में सड़कों पर पैदल चलते हुए कीर्तन किया और गुरुओं की स्तुति की।

प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं का उमड़ा जोश

शनिवार को आयोजित प्रभात फेरी में शामिल संगत ने गुरु गोबिंद सिंह जी की ग़ुरुबानी का शब्द गायन करते हुए साकची के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारा में अरदास से हुई, और फिर यह फेरी साकची काशीडीह और टुईलाडुगरी क्षेत्र होते हुए आगे बढ़ी।

समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले और खनूजा परिवार का योगदान
समाजसेवी और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरदार अमरप्रीत सिंह काले एवं उनके परिवार ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। काले परिवार के निवास स्थान पर जलपान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र, जसवंत सिंह भोमा, नानक सिंह, और रणवीर सिंह खनुजा जैसे प्रमुख लोग अरदास में शामिल हुए।

5 जनवरी तक जारी रहेगी प्रभात फेरी

कार्यक्रम के समापन के बाद साकची गुरुद्वारा में पुनः अरदास की गई, और परमजीत सिंह काले ने बताया कि यह प्रभात फेरी 5 जनवरी तक साकची क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करती रहेगी। इस आयोजन ने श्रद्धालुओं के बीच उत्साह और धार्मिक भावना का संचार किया।

Read Also: Ranchi School Closure : रांची में छह और सात जनवरी को स्कूलों की छुट्टी, यह है वजह

Related Articles