Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता की उड़ान को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस के तहत इंडिया वन एयर को केंद्र सरकार सब्सिडी देती है। 31 जनवरी को यह सब्सिडी बंद की जानी थी। लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे विस्तार दे दिया है।

अब यह सब्सिडी बंद नहीं होगी। सब्सिडी मिलने से इंडिय वन एयर सोनारी से कोलकाता की अपनी उड़ान जारी रख सकेगी। जमशेदपुर से भुवनेश्वर तक की उड़ान को लेकर अब तक मंजूरी नहीं मिली है। फिर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही इस सेवा को भी मंजूरी दे दी जाएगी।
इसलिए यह विमान सेवा भी जारी रहेगी। इंडिया वन एयर की विमान सेवाओं के जारी रहने से जमशेदपुर के लोगों को फायदा होगा। जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से 9 सीटर विमान कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से मिली मंजूरी पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। इस बीच यह आशंका बलवती हो गई थी कि कहीं इन हवाई सेवाओं को विस्तार ना मिले, तो यह हवाई सेवाएं बंद हो जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

