Home » Jamshedpur Police Vehicle Accident : सोनारी-कदमा लिंक रोड पर अनियंत्रित पुलिस वाहन ने बरपाया कहर, टहल रही महिला को मारी टक्कर, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Jamshedpur Police Vehicle Accident : सोनारी-कदमा लिंक रोड पर अनियंत्रित पुलिस वाहन ने बरपाया कहर, टहल रही महिला को मारी टक्कर, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

by Anand Mishra
Jamshedpur Police Vehicle Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • टहल रहे लोगों के बीच घुसी अनियंत्रित कार, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर में सोनारी-कदमा लिंक रोड पर शनिवार की सुबह उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक पुलिस वाहन (कार) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टहल रहे लोगों और खड़ी गाड़ियों से जा टकराया। इस हादसे में एक महिला घायल हो गई, जबकि फुटपाथ पर खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

फुटपाथ पर चढ़ी गई तेज रफ्तार कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोजाना की तरह सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग फुटपाथ पर टहल रहे थे और योग कर रहे थे। इसी बीच, तेज रफ्तार में आ रही पुलिस की कार अचानक संतुलन खो बैठी और सीधे फुटपाथ पर चढ़ गई। इस दौरान स्थानीय महिला संगीता कुमारी और उनके पति गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत संगीता कुमारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। घायल संगीता कुमारी ने बताया कि वह सुबह के समय इस मार्ग पर रोजाना टहलने आती हैं और तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने आकर उन्हें टक्कर मार दी।

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, प्रशासन से मांगी सुरक्षा

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में गुस्सा फैल गया। उन्होंने तुरंत सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया और वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही कदमा थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के मालिकों ने भी पुलिस से अपने नुकसान की भरपाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस व्यस्त सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।

Read Also: जमशेदपुर के गोलमुरी में पुराने अपराधकर्मी रवि खेड़ा के घर पर हमला मामले में मुख्य आरोपी रिंकू हथियार के साथ गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment