जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जिले के कुछ शिक्षकों की ग्रेड-4 पद पर प्रोन्नति के बाद वेतन निर्धारण की मांग उठाई। प्रोन्नति के बाद वेतन निर्धारण के लिए मूल सेवा पुस्तिका और आवश्यक प्रपत्र पिछले दो माह से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा हैं। प्रतिनिधिमंडल ने यथाशीघ्र वेतन निर्धारण का अनुरोध किया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने सहायक आचार्य पद की काउंसलिंग के बाद वेतन निर्धारण का आश्वासन दिया।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी उत्तीर्णता की अनिवार्यता हटाने हेतु देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की गई। संघ का कहना है कि पूर्व में नियुक्त शिक्षकों की सेवा शर्तें तत्कालीन नियमों के अनुसार होनी चाहिए, क्योंकि उनकी नियुक्ति के समय टीईटी अनिवार्य नहीं था। संघ सरकार से नियमों में छूट की मांग करेगा और कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रहा है।
15 सितंबर 2025 तक सभी जिलों में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्य के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। पूर्वी सिंहभूम में 15 सितंबर को सुबह 11 बजे प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलने के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा। आज के प्रतिनिधिमंडल में अरुण कुमार, रुद्र प्रताप सीट, राजेंद्र कर्ण, कृष्ण चंद्र दास, पुलिन कूईला, रमाकांत शुक्ला, सुधीर चंद्र मूर्मु, बबन ओझा, मनोज कुमार, जयकृष्ण झा, धीरज बाग, ओमप्रकाश चौबे, राजेश मिश्रा, अनिल कुमार सिंह और रामजीत भगत उपस्थित थे।
Read Also : Kolhan University : स्नातक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कल से