Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित बंगाली कॉलोनी में बीती रात एक परिवार के साथ हैरान कर देने वाली घटना घटी। विक्की डे के घर में घुसे चोरों ने पहले पूरे परिवार को किसी स्प्रे के ज़रिए बेसुध कर दिया और फिर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।विक्की की मां शिष्टी डे, जो घरेलू कामकाज कर अपना और परिवार का पेट पालती हैं, ने बताया कि रात्रि करीब 2:15 बजे उन्हें कमरे में कुछ हलचल महसूस हुई। आंख खुली तो देखा कि दो अजनबी कमरे में मौजूद हैं, लेकिन बेसुध कर देने वाले स्प्रे के कारण वह न तो उठ सकीं और न ही कुछ बोल सकीं। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया और ₹10,000 नकद और एक एंड्रॉयड मोबाइल लेकर भाग निकले।
चोरों ने अलमीरा को भी खंगाला, लेकिन उसमें कुछ खास सामान न होने के कारण ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा। घटना के बाद किसी तरह होश में आई शिष्टी डे ने अन्य परिजनों को जगाया और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।घटना की सूचना मिलते ही पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। शिष्टी डे ने उन्हें पूरी आपबीती सुनाई। मोहल्ले के अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने लगातार करीब दो घंटे तक 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना देने की कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
आखिरकार दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चोर काफी दूर निकल चुके थे।स्थानीय लोगों में पुलिस की लापरवाही को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने भी पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब अपराधियों में पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग अब केवल उन इलाकों तक सीमित रह गई है, जहां अवैध कारोबार होता है, जबकि रिहायशी इलाकों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है। मोहल्लेवासियों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इलाके में नियमित पुलिस पेट्रोलिंग शुरू की जाए और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
Read also – Jamshedpur Roads : जमशेदपुर में मुआवजा भुगतान नहीं होने से 18 सड़कें अटकीं, अब मिशन मोड में लगेगा कैंप