Home » Jamshedpur News : बारीडीह के विजया गार्डन में एक घर में फिर चोरी, नकदी और व जेवरात पार कर ले गए चोर

Jamshedpur News : बारीडीह के विजया गार्डन में एक घर में फिर चोरी, नकदी और व जेवरात पार कर ले गए चोर

Jamshedpur News : इसके पहले भी विजया गार्डन में कई फ्लैट में चोरी हुई थी। तब लोगों ने घटना की सूचना बिरसानगर थाने में दी थी। पु

by Anurag Ranjan
Jamshedpur Crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के बारीडीह स्थित विजया गार्डन में एक बार फिर चोरी हुई है। चोर विजया गार्डन के रहने वाले अशोक कुमार मौर्य के फ्लैट से नकदी और जेवरात पार कर ले गए हैं। अशोक कुमार मौर्य के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि चोर का पता लगाकर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। गौरतलब है कि बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डन जोन नंबर तीन डी ब्लॉक के रहने वाले अशोक कुमार मौर्य का कहना है कि उनके घर में चोरी हुई है। उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से चोर ₹50000 नकद और सोने के ज़ेवरात चोरी करके ले गए हैं।

गौरतलब है कि इसके पहले भी विजया गार्डन में कई फ्लैट में चोरी हुई थी। लोगों ने घटना की सूचना बिरसानगर थाने में दी थी। पुलिस ने इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की थी। लेकिन अभी तक घटना का खुलासा नहीं हुआ है। विजया गार्डन में लगातार चोरी की घटनाओं से यहां के लोग त्रस्त आ चुके हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस चोरी की घटनाएं रोकने में नाकाम रही है। विजया गार्डन वह फ्लैट है, जहां अपार्टमेंट की तरफ से ही खुद सुरक्षा की चाक चाैबंद व्यवस्था है। चप्पे-चप्पे पर गार्ड तैनात हैं। फिर भी लोग हैरत में हैं कि इतने गार्ड होने के बावजूद चोर यहां की सुरक्षा में सेंध लगा देते हैं।

साकची में चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

साकची पुलिस ने शीतला मंदिर के पास से चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाशों को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप का रहने वाला रोहित राय उर्फ रोहित पांडे, सीतारामडेरा के ही छाया नगर ह्यूम पाइप का रहने वाला विकास सिंह सरदार और सोनारी का रहने वाला गोलू साव है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करके तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।

Read Also: शराब घोटाला में पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी को एसीबी का नोटिस, गुरुवार को होगी पूछताछ

Related Articles

Leave a Comment