जमशेदपुर: बोड़ाम थाना क्षेत्र के मुकरुडीह में सीएससी का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपए का सामान पार कर दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीएससी कदमजोड़ा गांव के पारितोष महतो का है। पारितोष महतो ने बताया कि सोमवार की शाम 6:00 बजे उन्होंने काम करके सीएससी को बंद कर दिया था। सीएससी केंद्र में बड़ासुसनी गांव स्थित ग्रामीण बैंक का बीसी भी है। विभिन्न जगहों से लाकर तीन लाख रुपए कैश रखे गए थे। इससे लेनदेन भी किया गया था। पारितोष महतो का कहना है कि लॉगिन आईडी करके देखा जाएगा कि बैंक के ग्राहकों को कितने रुपए दिए गए। ग्राहकों को देने के बाद जो भी रुपए थे वह सब चोर पार कर ले गए हैं। इसके अलावा चोर जेरॉक्स मशीन, प्रिंटर, लैपटॉप आदि सामान भी पार कर ले गए हैं। कैश बॉक्स में ढाई लाख रुपए रखे हुए थे। इसको भी चोरों ने पार कर दिया है। घटना के बाद से मुकरुडीह में सनसनी फैली हुई है। लोगों का कहना है कि बोड़ाम पुलिस की लापरवाही से इस तरह की घटना घट रही है। पुलिस इन दिनों गश्त में कोताही बरत रही है।
Read also – Donald Trump : लग्जरी होटल में प्रवासियों को ठहराकर झटके करोड़ों डॉलर, ट्रंप के दखल के बाद डील रद्द