Home » Jamshedpur News: टिनप्लेट रिक्रिएशन एसोसिएशन कर्मचारियों को 20% वार्षिक बोनस, मिलेंगे अधिकतम 48625 रुपए

Jamshedpur News: टिनप्लेट रिक्रिएशन एसोसिएशन कर्मचारियों को 20% वार्षिक बोनस, मिलेंगे अधिकतम 48625 रुपए

बोनस को लेकर प्रबंधन और Canteen, Hotel & Restaurant Workers' Union के बीच 18 सितंबर 2025 को आपसी सहमति से समझौता हुआ।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के टिनप्लेट रिक्रिएशन एसोसिएशन, गोलमुरी के स्थायी कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 20% वार्षिक बोनस मिलेगा। इस संबंध में प्रबंधन और Canteen, Hotel & Restaurant Workers’ Union के बीच 18 सितंबर 2025 को आपसी सहमति से समझौता हुआ।

यूनियन की मांग पर प्रबंधन ने Payment of Bonus Act, 1965 में निर्धारित न्यूनतम से अधिक दर पर बोनस देने का निर्णय लिया। यह बोनस बेसिक और डीए (Basic + D.A.) की पात्र कमाई पर आधारित होगा।

इस समझौते के तहत—

Minimum Bonus Payable: ₹39,924

* Maximum Bonus Payable: ₹48,626

* Average Bonus Payable: ₹42,915

हस्ताक्षर करने वालों में टिनप्लेट रिक्रिएशन एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कैप्टन मनीष सिन्हा, सचिव सरोज कुमार राय, कोषाध्यक्ष धृतिरूपा चटर्जी, सदस्य पी.के. दास एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष बी.के. दिंदा, महासचिव ददन सिंह और सदस्य गुरप्रीत सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Comment