Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खड़ी कारों में अचानक आग लगने की घटनाओं ने शहर में हड़कंप मचा दिया। सोनारी और सिदगोड़ा थाना क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दोनों कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हालाँकि, राहत की बात यह है कि इन हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पहली घटना बुधवार दोपहर को सोनारी थाना क्षेत्र के बुधराम मोहल्ला में हुई। हनुमान मंदिर के पास खड़ी एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही कार में लगे गैस सिलेंडर एक के बाद एक जोरदार धमाके के साथ फटने लगे, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और तुरंत पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो चुकी थी। पुलिस की प्रारंभिक जाँच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
सिदगोड़ा के न्यू बारीडीह में भी देर रात हादसा; दोनों मामलों में जांच जारी
वहीं, दूसरी घटना मंगलवार देर रात सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडीह इलाके में सामने आई। घर के बाहर खड़ी एक कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन यह वाहन भी तब तक पूरी तरह जल चुका था। पुलिस दोनों ही घटनाओं की गहनता से जाँच कर रही है ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
Read Also: Ghatshila By-election 2025 : घाटशिला उपचुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में, 3 के नामांकन रद्द


