Jamshedpur (Jharkhand): जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत में एक महिला के साथ लगातार दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पटमदा थाना क्षेत्र के गोबरघुसी के रहने वाले बापी दास के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही है।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि 5 फरवरी 2024 से आरोपी बापी दास उसे डरा-धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा था। महिला ने बताया कि डर की वजह से वह लंबे समय तक चुप रही, लेकिन लगातार उत्पीड़न से तंग आकर उसने आखिर कार अदालत का दरवाजा खटखटाया।
अदालत के आदेश पर उलीडीह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।