Home » Photon Exclusive : Jamshedpur Water Crisis : दिसंबर तक तैयार हो जाएगा फिल्टर प्लांट, अगले साल से बागबेड़ा को शुद्ध पानी

Photon Exclusive : Jamshedpur Water Crisis : दिसंबर तक तैयार हो जाएगा फिल्टर प्लांट, अगले साल से बागबेड़ा को शुद्ध पानी

जल शोधन के लिए सिविल का 90 प्रतिशत काम पूरा, अब कराया जाएगा मैकेनिकल वर्क

by Mujtaba Haider Rizvi
bistupur filter plant of bagbeda will start soon
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : बागबेड़ा के लोगों को शुद्ध पानी देने के लिए निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट अगले साल जनवरी में बन कर तैयार हो जाएगा। इस फिल्टर प्लांट में सिविल का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है। कुछ पाइप फिटिंग और मैकेनिकल का काम बाकी है। इस नए फिल्टर प्लांट को चालू करने के लिए चार मोटरें खरीद ली गई हैं। इनमें से दो मोटरें बागबेड़ा पानी टंकी के पास बने संप में लगाने के लिए वहां उतार दी गई हैं। चार मोटरें बिष्टुपुर के इस निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट पर लाकर रख दी गई हैं। इन मोटरों को यहां लगाया जाएगा। इस फिल्टर प्लांट के बन जाने के बाद बागबेड़ा को शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

जुगसलाई जलापूर्ति प्लांट के 15 नवंबर साल 2011 को शुरू होने के बाद टाटा स्टील का जो रा वाटर इस इलाके को दिया जा रहा था वह बागबेड़ा को दिया जाने लगा है। यह गंदा पानी है जिसे टाटा स्टील पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पहले जुगसलाई और अब बागबेड़ा के लिए उपलब्ध करा रही है। इस पानी का इस्तेमाल नहाने और कपड़े आदि धोने के लिए ही हो सकता है। खाना पकाने या पीने में इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस पानी को बिष्टुपुर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संप में एकत्र कर बागबेड़ा को भेजा जा रहा है। पहले जुगसलाई और 15 नवंबर साल 2011 से बागबेड़ा के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि यहां फिल्टर प्लांट बनाया जाए।

बाद में साल 2015 में यहां फिल्टर प्लांट बनाने के लिए सरकार ने 21 लाख 63 हजार रुपये दिए थे। मगर, तब फिल्टर प्लांट नहीं बन पाया। इसके बाद सरकार ने साल 2023 में फिल्टर प्लांट बनाने के लिए एक करोड़ 88 लाख रुपये दिए। पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसका शिलान्यास भी किया था। मगर, यह फिल्टर प्लांट अब तक बन कर तैयार नहीं हो पाया है।

प्लांट के सिविल का काम पूरा, मशीनें लगाने का चल रहा है काम
बताया जा रहा है कि फिल्टर प्लांट का सिविल का काम तकरीबन पूरा हो गया है। सिविल का 10 प्रतिशत काम बाकी है। मैकेनिकल का काम पूरा बाकी है। इस काम को अब शुरू किया जाएगा। बिष्टुपुर में वाटर प्लांट के कैंपस में दो पंप हाउस बनाए गए हैं। एक पंप हाउस में दो नई मोटरें लगाई जाएंगी। यहां एक नया संप भी बनाया गया है। टाटा स्टील का रा वाटर इस संप में आएगा। इस संप का रा वाटर पहले पंप हाउस से मोटरों के जरिए फिल्टर प्लांट में भेजा जाएगा। फिल्टर प्लांट के फिल्टर बेड से इसे शुद्ध किया जाएगा। इस प्लांट में कई प्रक्रिया से गुजरने के बाद शुद्ध होकर जो पानी निकलेगा उसे दूसरे नए बने पंप हाउस के जरिए बागबेड़ा भेजा जाएगा।

इस दूसरे नए पंप हाउस में दो मोटरें लगाई जाएंगी। यहां से इन मोटरों के जरिए ही शुद्ध पानी को बागबेड़ा के संप तक पहुंचाया जाएगा। बागबेड़ा में पानी की टंकी के पास बने संप में एक भी पंप हाउस है। यहां भी दो मोटरें लगाई जाएंगी। यह मोटरें पानी को टंकी में चढ़ाएंगी, जहां से इसे बागबेड़ा कॉलोनी को भेजा जाएगा। इसके अलावा, फिल्टर प्लांट में भी मशीनें लगाई जा रही हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि यह फिल्टर प्लांट के दिसंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। अगले साल से बागबेड़ा कॉलोनी को शुद्ध पानी की आपूर्ति होने लगेगी।

गौरतलब है कि बागबेड़ा कॉलोनी के लोग कई साल से यहां फिल्टर प्लांट की मांग कर रहे थे। अब उनकी मांग पूरी होने जा रही है। इसके साथ ही यहां के लोगों की मोटर जलने की शिकायत भी खत्म हो जाएगी। क्योंकि, जब नया फिल्टर प्लांट चालू होगा तो इसके साथ ही दोनों नए पंप हाउस नई मोटरों के साथ चालू हो जाएंगे। अभी जो पंप हाउस चल रहा है उसमें काफी पुरानी मोटर लगी हुई है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कई साल से इस मोटर की मरम्मत कराने के बाद ही इसे चला रहा है। अक्सर गर्मी के दिनों में यह मोटर जल जाती है और इससे बनवाने में पांच-छह दिन लग जाते हैं। तब तक बागबेड़ा कालोनी में हाहाकार मचा रहता है।

Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

Related Articles

Leave a Comment