Home » Jamshedpur Women’s University : वीमेंस यूनिवर्सिटी में संविदा पर बहाल होंगे 34 वोकेशनल शिक्षक और 8 कंप्यूटर ऑपरेटर

Jamshedpur Women’s University : वीमेंस यूनिवर्सिटी में संविदा पर बहाल होंगे 34 वोकेशनल शिक्षक और 8 कंप्यूटर ऑपरेटर

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Women's University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Jamshedpur Women’s University : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में विभिन्न वोकेशनल कोर्स में शिक्षकों की संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी। इसमें स्नातक (यूजी) से स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर तक के कोर्स शामिल हैं। विश्वविद्यालय की ओ से जारी अधिसूचना के मुताबिक यहां संचालित बीएड समेत विभिन्न वोकेशनल कोर्स में कुल 34 शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जानी है। जबकि संविदा के आधार पर आठ कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति होगी।

किस कोर्स में कितने पद : एमसीए-1, बीसीए-5, एमबीए-1, बीबीए-9, बीएससी बायोटेक-1, एमएससी बायोटेक-2, एमएसआईएससी-1, एमए योगिक साइंस-2, बीए इन जर्मलिज्म एंड मास कॉम-1, बीएससी इन क्लीनिकल न्यूट्रीशियन एंड डाइटेटिक्स, बीपीएड-5, बीएड-5।

अधिसूचना के मुताबिक आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरा जा सकता है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन के लिए लिंक उपलब्ध रहेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। नियुक्त शिक्षकों को मासिक वेतन के रूप में 30 हजार रुपये देय होगा।

जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन 22 हजार रुपये है। शिक्षक पद के सामान्य व ओबीसी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये तथा एससी व एसटी के लिए 800 रुपये है। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर पद के सामान्य व ओबीसी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 तथा एसटी व एसटी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये है। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।

Read Also-Womens University Jamshedpur: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ

Related Articles