Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की स्थापना के कुछ ही सालों में क्या संस्थान की छवि धूमिल होने लगी है? कहीं ऐसा तो नहीं कि पिछले साल पीएचडी और बीएड एडमिशन में अनियमितता की शिकायत की वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस साल एडमिशन प्रभावित होने की आशंका है? यदि नहीं, तो क्या वजह है कि इस बार यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग को एमएड की उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन औऱ एडमिशन में प्राथमिकता देने की अपील करनी पड़ रही है? प्राइवेट संस्थानों की तरह अपनी गुणवत्ता व उपलब्धियों का हवाला देना पड़ रहा है?
दरअसल, बिष्टुपुर परिसर में संचालित शिक्षा शास्त्र विभाग (Department of Education) के एमएड (M.ed) कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) के माध्यम से बीएड की ही तरह एमएड की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के परिणाम 04 जुलाई को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 608 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है।
वीमेंस यूनिवर्सिटी का उत्कृष्ट शिक्षा रिकॉर्ड
यूनिवर्सिटी के शिक्षा शास्त्र विभाग की समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी डॉ. कामिनी कुमारी और विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुॅंइयां ने इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण सभी महिला उम्मीदवारों से अपील की है कि वे नामांकन के लिए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को प्राथमिकता दें। उन्होंने विश्वविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक माहौल पर जोर दिया।
सोमवार से शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पर्षद की ओर से एमएड में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू हो गया है। इसकी अंतिम तिथि 14 जुलाई है। इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर JCECEB रांची की ओर से 14 जुलाई से ही सीट आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। सीट आवंटित होने के बाद उम्मीदवार एमएड में अपना नामांकन करा सकेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास : विभाग
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षा शास्त्र विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुइयां ने बताया है कि वर्ष 2009 से एमएड की पढ़ाई सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुकी छात्राएं आज देश के विभिन्न हिस्सों में अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा है कि यहां की छात्राएं प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में यूजीसी नेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त करती हैं। यह महत्वपूर्ण जानकारी ने दी.
Read also : गुरु पूर्णिमा (10 जुलाई 2025) : कलियुग में राष्ट्र और आत्मोद्धार के लिए राष्ट्रगुरु की आवश्यकता